खैरा : प्रखंड मुख्यालय सभागर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ फसल महा अभियान का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.मौके पर उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा किसानों के हित में कई योजनाएं चलायी जा रही है.
जिसमें किसानों को अनुदानित दर पर बीज,खाद तथा कीटनाशक उपलब्ध करवाया जा रहा है.किसान विभाग से संपर्क कर इसका लाभ ले सकते हैं.इस दौरान किसानों को श्रीविधि से फसल की बुआई करने तथा उन्नत प्रभेद के बीज को लेकर विस्तृत जानकारी दिया गया.मौके पर अंचलाधिकारी श्री निवास,सीडीपीओ ज्योति, वसंत कुमार,अनामिका कुमारी,निर्मल कुमार,विभाकर सिंह समेत दर्जनों किसान सलाहकार व किसान मौजूद थे.