जमुई : केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय नयी दिल्ली के तत्वावधान में योग के क्षेत्र में कार्यरत संगठन प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के द्वारा केकेएम कालेज परिसर स्थित कल्याण छात्रावास, केकेएम कालेज परिसर, नीमारंग और महिसौड़ी मुहल्ला में योग शिविर का आयोजन किया गया.
इस बाबत आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस योगाभ्यास सत्र का समापन होगा और सभी प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक दीपक कुमार, नीरज साह, विकास कुमार, विवके कुमार आदि मौजूद थे.