24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में मात्र छह घंटे होती है विद्युत की आपूर्ति, उपभोक्ताओं में आक्रोश

लक्ष्मीपुर : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों विद्युत की कम आपूर्ति से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है.आक्रोशित उपभोक्ता बताते हैं कि बिजली विभाग के मनमानीपूर्ण कार्यकलाप से उमस भरी गर्मी हम लोग रतजग्गा करने को मजबूर हो रहे हैं. उपभोक्ता बताते हैं कि विभाग विद्युत बिल का भुगतान प्रति माह लेती है. लेकिन […]

लक्ष्मीपुर : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों विद्युत की कम आपूर्ति से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है.आक्रोशित उपभोक्ता बताते हैं कि बिजली विभाग के मनमानीपूर्ण कार्यकलाप से उमस भरी गर्मी हम लोग रतजग्गा करने को मजबूर हो रहे हैं. उपभोक्ता बताते हैं कि विभाग विद्युत बिल का भुगतान प्रति माह लेती है. लेकिन विद्युत आपूर्ति काफी कम करती है.हमलोगो को दिन रात में पांच से छह घंटा भी विद्युत आपूर्ति भी नहीं होता है.

कामेश्वर वर्णवाल, उमेश पांडेय, डाॅ ओमप्रकाश, मुरारी सिंह, कामेश्वर मंडल, सुरेन्द्र मोहन बमबम पांडेय, पुनीत पांडेय, पवन रंजन, संजय सौरभ सहित दर्जनों उपभोक्ता आक्रोशित होते हुए कहते हैं कि विभाग द्वारा इस गरमी के मौसम में जल्द ही बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं की जाती है तो हमलोग सड़क पर उतर कर विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता भानु प्रताप सिंह बताते हैं

कि ग्रीड की पावर सप्लाय क्षमता कम होने के कारण विद्युत सप्लाई में परेशानी हो रही है.वर्तमान में ग्रीड को 20 एमबीए का 2 ट्रांसफॉर्मर है जिससे की काम चलाया जा रहा है.पूरे क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने को लेकर 50 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात चल रही है. जल्द ही इस समस्या से लोगो को निजात मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें