लक्ष्मीपुर : जमुई से भागलपुर तक जानेवाली महाराणा बस के कंडक्टर राजकिशोर सिंह ने मारपीट व लूटपाट करने को थाना में मामला दर्ज कराया है. बस कंडक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को भी महाराणा बस जमुई से सवारी बैठा कर भागलपुर जा रही थी. तभी मटिया बाजार में करीब आठ-दस के संख्या नें रहे युवक बस पर सवार हो गया.कुछ दूर चलने के उपरांत उक्त लोग चालक के पास पहुंच कर धमकी देते हुए कहा कि जहां वाहन को खड़ा करने को कहेगें वहां रोक देना है.
चालक द्वारा ऐसा करने से इंकार करने पर उक्त लोग मारपीट पर उतारु हो गया.इस दौरान बस लक्ष्मीपुर पहुंच गयी. तभी उक्त लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट कर पास में रहे दस हजार रुपया छीन लिया और पीछे का शीशा तोड़ कर भाग निकला.