33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरोजा यास्मीन हुई अड़सार पंचायत की मुखिया निर्वाचित

जमुई : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में अड़सार पंचायत की मतगणना समाप्त होने के पश्चात फिरोजा यास्मीन को 480 मतों से मुखिया के पर पर निर्वाचित घोषित किया गया. इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि फिरोजा यास्मीन को 1397 मत प्राप्त हुआ और […]

जमुई : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में अड़सार पंचायत की मतगणना समाप्त होने के पश्चात फिरोजा यास्मीन को 480 मतों से मुखिया के पर पर निर्वाचित घोषित किया गया.
इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि फिरोजा यास्मीन को 1397 मत प्राप्त हुआ और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अफसाना खातून को 917 मत प्राप्त हुआ. फिरोजा यास्मीन ने अफसाना खातून को 480 मतों से पराजित किया.
निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र लेने के पश्चात फिरोजा यास्मीन ने बताया कि अड़सार पंचायत का चौमुखी विकास करना और आदर्श पंचायत बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. मैं हमेशा पंचायतवासियों के सुख दुख में साथ रहूंगी. पंचायत का सम्पूर्ण विकास किया जायेगा और सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया जायेगा. यह मेरी जीत नहीं है बल्कि सम्पूर्ण पंचायत के सभी वर्ग के जनता की जीत है. उन्होंने सभी मतदाताओं को अपना एक एक कीमती वोट देने के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें