लक्ष्मीपुर(जमुई) : थाना क्षेत्र के मटिया पंचायत के मोहनपुर गांव के बिंद टोला में मंगलवार को वज्रपात से एक बच्चा की मौत हो गयी, जबकि चार बच्चा गंभीर रूप से घायल हो कर इलाजरत है. हादसा मंगलवार सुबह गांव के ही काली मंदिर के बगल की है जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे. हादसे में डेगन बिंद के 12 वर्षीय पुत्र छत्तीस बिंद की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
अशोक बिंद की पुत्री 12 वर्षीय रूपा व 10 वर्षीय रानी, गोबिंद बिंद का 12 वर्षीय पुत्र मुन्ना व सुरेंद्र बिंद का 12 वर्षीय पुत्र दिलीप घायल हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने छतीस विंद को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाते ही बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ सदानंद वर्णवाल, थानाध्यक्ष देवानंद पासवान घटना स्थल पर पहुंचे व जायजा लेकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते उचित मुआवजा देने की बात कही.