जमुई : चकाई प्रखंड मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बोंगी पंचायत के गादी गांव में ग्रामीण दीपन मंडल, चौकीदार योगेंद्र तुरी व ग्रामीण मुकेश राय की हत्या के विरुद्ध नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने चकाई प्रखंड क्षेत्र के बोंगी, बरमोरिया, भेलवाघाटी, बिल्ली ,गगनपुर व बेलखरी आदि जगहों में सीआरपीएफ 131 बटालियन, सीआरपीएफ 215 बटालियन व सीआरपीएफ 7 बटालियन के सहयोग से एएसपी अभियान दिवाकर नारायण पांडेय के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया
Advertisement
घटना स्थ्ल के चारों तरफ फैला था नक्सली
जमुई : चकाई प्रखंड मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बोंगी पंचायत के गादी गांव में ग्रामीण दीपन मंडल, चौकीदार योगेंद्र तुरी व ग्रामीण मुकेश राय की हत्या के विरुद्ध नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने चकाई प्रखंड क्षेत्र के बोंगी, बरमोरिया, भेलवाघाटी, बिल्ली ,गगनपुर व बेलखरी आदि जगहों में सीआरपीएफ 131 बटालियन, सीआरपीएफ 215 बटालियन व […]
मुखबिरी के आरोप में कई ने गंवाई है जान
नक्सलियों ने सर्वप्रथम 7 अप्रैल 2000 को पुलिस मुखबिरी के आरोप में बामदह निवासी चौकीदार बासो पासवान की गला रेत कर हत्या कर दी थी. दिसंबर 2003 में नक्सलियों ने ठाढी निवासी विपिन राय की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके पश्चात नक्सलियों ने 9 अक्तूबर 2007 को बामदह निवासी उमेश वर्णवाल व समीर वर्णवाल की गोली मार कर हत्या कर दी.
28 अगस्त 2008 को नक्सलियों ने पुन:पुलिस मुखबिरी के आरोप में बामदह निवासी विशुनदेव साह और प्रो शुकदेव साह की गला रेत कर हत्या कर दी. सन 2009 में नक्सलियों ने ठाढी निवासी कारु पासवान की गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया. 20 दिसंबर 2010 को नक्सलियों ने नौकाडीह विशोदह निवासी राजेश राणा को पुलिस मुखबिरी करने और लेवी वसुलने के आरोप में मौत के घाट उतार दिया.
17 दिसंबर 2011 को नक्सलियों ने ठाढी पंचायत के मुखिया लाल मोहन यादव की पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी थी. 26 जुलाई 2012 को नक्सलियों ने चकाई क्षेत्र के निवासी श्याम सुंदर यादव उर्फ ढालू यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी. 16 अगस्त 2012 को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में चौफला निवासी अपेश्वर दास को मौत की नींद सुला दिया था.10 जनवरी 2013 व 13 फरवरी 2013 को नक्सलियों ने दो अज्ञात युवकों की हत्या कर दी थी. इसके पश्चात नक्सलियों ने दिसंबर 2015 में चिहरा धनवा विवेका यादव की पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी थी.
22 मई 2016 को नक्सलियों ने बोंगी पंचायत के गादी गांव निवासी टीपन मंडल,चौकी(देवरी,गिरीडीह) निवासी मुकेश राय तथा तेलहाडीह (देवरी,गिरीडीह) निवासी चौकीदार योगेंद्र तुरी की रात्रि में गला रेत कर हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement