लोगों का पैदल चलना भी हो गया दूभर
Advertisement
जाम बना सिरदर्द समस्या. पार्किंग की व्यवस्था नहीं
लोगों का पैदल चलना भी हो गया दूभर जमुई : शहर में रोज रोज लगने वाला जाम लोगों के लिए अब सिरदर्द बनता चला जा रहा है और लोग शहर के विभिन्न मार्गों पर जाम से जूझते नजर आते हैं. जाम के कारण ना केवल बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता […]
जमुई : शहर में रोज रोज लगने वाला जाम लोगों के लिए अब सिरदर्द बनता चला जा रहा है और लोग शहर के विभिन्न मार्गों पर जाम से जूझते नजर आते हैं. जाम के कारण ना केवल बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, बल्कि दैनिक कार्य से बाजार आने वाले लोगों और कार्यालय जाने वाले कर्मियों को भी परेशानीयों से दो चार होना पड़ता है. लोगों की माने तो जाम से निजात दिलाने हेतु विभिन्न संगठनों द्वारा कई बार जिला प्रशासन को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा गया है,लेकिन आज तक यह समस्या जस की तस बनी हुई है और इस समस्या के निदान के लिए प्रशासन द्वारा आज तक कोई समुचित कदम नहीं उठाया गया है.
कहां-कहां लगता है जाम
शहर के कचहरी चौक, महाराजगंज बाजार, महिसौड़ी चौक, खैरा मोड़, बोधवन तालाब चौक, थाना चौक, पुरानी बाजार आदि जगहों पर प्रत्येक दिन दो से तीन बार अवश्य जाम लग जाता है, जिससे लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो जाता है और लोग घंटों जाम से जूझने को विवश हो जाते हैं.
जाम लगने का कारण
लोगों की माने तो बाजार में खुदरा विक्रेताओं द्वारा आड़े तिरछे सड़क किनारे और सड़क के बीचो बीच ठेला खड़ा कर दिये जाने के कारण अक्सर जाम लग जाता है. जाम लगने की एक मुख्य वजह बाजार क्षेत्र में दो पहिया या चार पहिया वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी नहीं होना है.
जिसके कारण बाजार में खरीदरी करने के लिए आने वाले लोगों द्वारा सड़क किनारे ही वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है. बाजार क्षेत्र में बड़े वाहनों के अचानक प्रवेश कर जाने के कारण भी जाम लग जाता है. जाम पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को नगर क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए और बड़े वाहनों के बाजार क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए शहर के सभी चौक चौराहों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement