झाझा : इस अत्याधुनिक युग एवं प्रतिस्पर्धात्मक समय में आत्म कौशल का विकसित होना आवश्यक है. ताकि अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार पा सके . इसके लिए औद्योगिक विकास जरूरी है. उक्त बातें लघु ,सूक्ष्म एवं माध्यम विभाग के टूल रूम के बिहार एवं झारखंड प्रकोष्ठ के सलाहकार डी के सिंह ने रविवार को स्थानीय सागर कंप्यूटर में उपस्थित छात्र -छात्राओं से कहा. उन्होंने कहा बिहार सरकार एवं भारत सरकार ने अनुसूचित जाति जनजाति के लिए कई लाभकारी योजना चला रखी है, जरुरत है उसे जानने एवं उसका लाभ उठाने का.
सरकार की योजना से अवगत कराने तथा छात्रों का उत्साह वर्धन के लिए श्री सिंह झाझा स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास भी गये. वहां छात्रों को उद्योग विभाग की कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा उसका लाभ उठाकर समाज एवं सूबा को विकसित करने की ओर छात्रों को प्रेरित किया. छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यदि आप अपना कौशल विकास कर लेते है तो स्वरोजगार के द्वारा सुखमय जीवन यापन कर सकते है. मौके पर प्रो. रामावतार सिंह , डाॅ राजीव रंजन ,सागर कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.