अलीगंज : जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र अलीगंज आठ पूर्वी भाग से जिला परिषद सीट से समाजसेवी शीलू देवी ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन कर वापस निकलते ही प्रत्याशी शीलू देवी ने कही कि समाज सेवा करना, समाज के लोगों के सुख-दुख में सहभागिता रखना हमारे परिवार का पुराना संबंध रहा है.इसी भावना से प्रेरित होकर ही पंचायत चुनाव में भाग लिया हूं. उन्होंने कही कि अपने क्षेत्र में अमन-चैन, शांति कायम करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
जिला परिषद प्रत्याशी श्री मति देवी ने पिछले चुनाव की चर्चा करते हुए कही कि इस सीट से मेरे पति शशिशेखर सिंह मुन्ना ने भी चुनाव लड़ने का काम किया था. वे लगातार क्षेत्र में समाज सेवा से जुड़े रहते है. इस दौरान श्याम सुंदर सिंह, बिनोद सिंह, धमेंद्र कुशवाहा, वीरो मोदी, आनंद लाल पाढ़क, रामवालक सिंह , पूर्व मुखिया जयराम सिंह, प्रकाश यादव, मसुदन महतो, बुल बुल सिंह, रामा सिंह, उब्ल सिंह, केशव कुमार, रंजीत शर्मा, पंकज सिंह, मो. राशिद, मो. बेलाल, सरपंच संजय सिंह, रामधीन यादव, सुलेखा कुमारी, रामाधीन राय, विनोद सिंह, वालेश्वर यादव, पप्पु सिंह, अजित पंडित के कई लोग मौजूद थे.