पेयजल के लिए भटक रहे लोग
Advertisement
अव्यवस्था. लाखों खर्च होने के बाद भी सौर ऊर्जा जलापूर्ति योजना बेकार
पेयजल के लिए भटक रहे लोग अब तक मूर्त रूप में नहीं आ सकी है योजना वर्ष 2011 में ग्रामीणों की आवश्यकता को देखते हुए लगायी गयी था सौर ऊर्जा चालित जलापूर्ति मशीन लगभग पचीस लाख रुपये की थी योजना आज तक इस योजना से नहीं लाभान्वित हुए हैं लोग गिद्धौर : प्रखंड स्थित भोलानगर […]
अब तक मूर्त रूप में नहीं आ सकी है योजना
वर्ष 2011 में ग्रामीणों की आवश्यकता को देखते हुए लगायी गयी था सौर ऊर्जा चालित जलापूर्ति मशीन
लगभग पचीस लाख रुपये की थी योजना
आज तक इस योजना से नहीं लाभान्वित हुए हैं लोग
गिद्धौर : प्रखंड स्थित भोलानगर महादलित टोला में करीब पचीस लाख की लागत से लगाया गया सौर ऊर्जा जलापूर्ति योजना लोगों के लिए आजतक निरर्थक बना हुआ है.बताते चलें कि लोगों की आवश्यकता को देखते हुए पीएचइडी विभाग द्वारा वर्ष 2011 में उक्त टोला में सौर ऊर्जा से चलने वाले मिनी जलापूर्ति केंद्र की स्थापना कराया गया था.जिससे यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा सके.
ग्रामीण अरविंद मांझी,मनोज मांझी, फुलवतिया देवी,कलेश्वर मांझी,मेरखी देवी, हेमन मांझी,शोभनी देवी,रामभज्जू मांझी आदि बताते हैं कि पीचईडी विभाग द्वारा इसका मंजूरी मिलते ही संवेदक को कार्य कराने का निर्देश दिया गया.संवेदक द्वारा उक्त स्थल पर टंकी के साथ-साथ सौर ऊर्जा प्लांट व अन्य यंत्रों को लगाया गया.
टोला के लोगों को पानी सप्लाई को लेकर पाईप भी बिछाया गया. लेकिन यह योजना अपने मूर्त रूप में नहीं आ सका है.लोग बताते हैं कि निजी कम्पनीयों के माध्यम से कराये गये इस मिनी जलापूर्ति केंद्र निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती गई. विभागीय मापदंडों को ताक पर रखकर जलापूर्ति केंद्र का कार्य करवाया गया.
जिसके कारण टोले में लगा यह जलापूर्ति केन्द्र बेकार पड़ा हुआ है.हमलोगों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा हैं.इस बाबत पूछे जाने पर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर दयाल बताते हैं कि उक्त योजना में रहे संवेदक द्वारा अनियमित कार्य करने पर उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है.उक्त योजना को पूरा करने को लेकर विभाग द्वारा पुन: संविदा की प्रक्रिया किया गया है.जल्द ही उस योजना को पूरा करवा कर चालू कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement