सूर्यास्त के साथ ही शुरू हो जाता है बालू का उठाव
Advertisement
सांठ-गांठ. हादसे ने खोली प्रशासनिक कार्यकलाप की पोल
सूर्यास्त के साथ ही शुरू हो जाता है बालू का उठाव जिल में बालू उठाव के खेल में प्रशासन व बालू माफिया के सांठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिला के विभिन्न घाटों से रात भर में सैकड़ों वाहन से बालू का उठाव होता है. जमुई : सूबे में बालू के उठाव पर […]
जिल में बालू उठाव के खेल में प्रशासन व बालू माफिया के सांठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिला के विभिन्न घाटों से रात भर में सैकड़ों वाहन से बालू का उठाव होता है.
जमुई : सूबे में बालू के उठाव पर रोक लगाये जाने के बावजूद भी जिला में बालू उठाव का कार्य धड़ल्ले से जारी है. सूत्रों की मानें तो सूर्यास्त होते ही बालू माफिया सक्रिय हो जाते हैं व जिला भर के विभिन्न घाटों से जेसीबी व अन्य संसाधनों से सैकड़ो वाहनों पर बालू उठाव धड़ल्ले से शुरु हो जाता है. जिसकी प्रमाणिकता बीते रात्रि जिला के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चिरेन पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हुए बालू लदे वाहन से होती है.हालांकि बालू माफिया के इस खेल में स्थानीय प्रशासन की सांठ-गांठ से इंकार नहीं किया जा सकता है. लोग बताते रातभर पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे बालू क ा उठाव का खेल ट्रैक्टर व ट्रक पर चलता रहता है
और इन बालू माफियाओं पर राज्य सरकार के किसी भी आदेश का कोई असर नहीं पड़ रहा है. बालू उठाव के इस खेल में ट्रैक्टर और ट्रक चालक से लेकर कई लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं. इनके शह पर ही बालू का उठाव बदस्तूर जारी है. बताते चलें कि अखबार अन्य समाचार माध्यम द्वारा बालू उठाव को लेकर समाचार प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन द्वारा करीब तीन चार-दिन विशेष पहल कर छापामारी अभियान चलाया गया था.
लेकिन इसकी भनक बालू माफिया को मिल गयी और प्रशासन द्वारा विशेष रुप से गठित छापेमारी टीम को आंशिक रुप से ही सफलता मिल सकी.छापेमारी की टीम महज तीन-चार टेक्टर वाहनों को ही अपने शिकंजा में ले सकी. लोग बताते हैं कि रात्रि में बालू उठाव वाहन के तांडव के कारण काफी परेशानी हो रही है.
बालू लदे वाहन का स्पीड इतना अधिक होता है कि हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बताते चलें कि अवैध तरीके से हो रहे बालू के उठाव से सरकार को लाखों-करोड़ों रुपया राजस्व का घाटा हो रहा है. विभिन्न नदियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है. इससे पर्यावरण को भी व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा है. लेकिन चंद बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं. बालू उठाव के इस खेल में सफेद पोश लोग भी शामिल हो कर मालामाल होने में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement