28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवें दिन तीन छात्र निष्कासित

इंटरमीडिएट. साइंस की परीक्षा समाप्त, छात्रों ने जम कर की मस्ती इंटरमीडिएट परीक्षा के नौवें दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में कला व विज्ञान संकाय के लिए गणित विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के अंतिम दिन किसी भी केंद्र पर मुन्ना भाई ने भी रिस्क नहीं लिया. बावजूद तीन छात्रा नकल करते पकड़ा गया. […]

इंटरमीडिएट. साइंस की परीक्षा समाप्त, छात्रों ने जम कर की मस्ती
इंटरमीडिएट परीक्षा के नौवें दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में कला व विज्ञान संकाय के लिए गणित विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के अंतिम दिन किसी भी केंद्र पर मुन्ना भाई ने भी रिस्क नहीं लिया. बावजूद तीन छात्रा नकल करते पकड़ा गया. जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया.
जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार शुक्रवार को इंटर परीक्षा के नौवें दिन सुबह 9:45 बजे से प्रथम पाली में गणित तथा दोपहर 1:45 बजे से द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा का आयोजन किया गया. उक्त बातों की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 974 छात्र,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में 747,राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में 276,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई में 519,श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज में 827,सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय में 1646,प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 871,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर में 406,मध्य विद्यालय खैरा में 1014,प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में 614,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा में 834,मध्य विद्यालय भजौर में 331छात्र, प्लस टू परियोजना कामिनी उच्च विद्यालय मलयपुर 419,प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ विद्यालय मंदिर गिद्धौर 732,प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर 735 व शुक्रदास प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय बरहट 444 छात्र उपस्थित पाये गये.
जबकि प्रथम पाली में 266 छात्र अनुपस्थित पाये गये. प्रथम पाली में कुल 3 छात्र निष्कासित किये गये. वहीं दूसरी पाली में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 89,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में 146,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में 98,प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में 69,सरस्वती एकलव्य महाविद्यालय में 35,कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर में 43,श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज में 199,प्लस टू चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर 139,अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर 362,मध्य विद्यालय भजौर में 22,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर में 92,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा में 230,प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में 66,मध्य विद्यालय खैरा में 167,शुक्रदास यादव प्लस टू उच्च विद्यालय बरहट में 31,प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 40,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर में 52 छात्र उपस्थित पाये गये.
जबकि 47 छात्र अनुपस्थित पाये गये. गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड स्थित दो विद्यालय में संचालित हो रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के नोवें दिन शुक्रवार को भी सम्पन्न हो गया. प्लस टू महाराजा चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर में प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा में 728 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. दूसरी पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 139 छात्र छात्र ने भाग लिया.प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में प्रथम पाली परीक्षा में 735 छात्र छात्रा ने भाग लिया.
परीक्षा केंद्रों से निकलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले
शुक्रवार को गणित व अर्थशास्त्र की परीक्षा खत्म होते ही परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली. परीक्षा केंद्रों से निकलते छात्र-छात्राओं के चेहरे काफी खिले हुए थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों उन्होंने एक जंग जीती हो. शनिवार को अब सिर्फ कला संकाय के छात्रों का गृह विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्रों के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होनी है. हालांकि उक्त दोनों ही विषय में परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम होगी. जिससे जिला प्रशासन व केंद्राधीक्षकों को विशेष परेशानी नहीं नहीं होगी.
परीक्षा केंद्र के बाहर लगा रहा जाम
जमुई . इंटर परीक्षा के नौवें दिन शुक्रवार को परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ के कारण परीक्षा केंद्र के बाहर और आसपास जाम लगा रहा. परीक्षा केंद्र के समक्ष परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व और समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों के भीड़ के कारण काफी जाम लगा रहा और लोगों को सड़क पार करने तथा एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें