23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने फूंका दो मोबाइल टावर

सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित दो गांव के समीप बीती रात्रि दो मोबाइल टावर को नक्सलियों ने निशाना बनाते हुए टावर के मशीन व अन्य उपकरणों में आग लगा दिया़ थम्हन पंचायत के असरखो व रजौन पंचायत के तेतरिया गांव के समीप स्थित बीएसएनएल के दो टावर को नक्सलियों ने आग के […]

सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित दो गांव के समीप बीती रात्रि दो मोबाइल टावर को नक्सलियों ने निशाना बनाते हुए टावर के मशीन व अन्य उपकरणों में आग लगा दिया़ थम्हन पंचायत के असरखो व रजौन पंचायत के तेतरिया गांव के समीप स्थित बीएसएनएल के दो टावर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया़

इसके अलावे पहाड़ी व जंगल के तलहटी में स्थित लखनपुर के समीप भी एक टावर को नक्सलियों द्वारा नुकसान पहुंचाने की खबर है़ थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने असरखो व तेतरिया में स्थित मोबाइल टावर को नक्सलियों द्वारा आग से क्षतिग्रस्त करने की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

शुक्रवार की आधी रात के बाद 40-50 की संख्या में आये नक्सलियों ने तेतरिया व उखरिया गांव के बाहर स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर कहर बरपाते
नक्सलियों ने फूंका…
हुए उसके उपकरणों में आग लगा दिया़ इस दौरान टावर पर काम करनेवाले वर्कर के साथ मारपीट भी की. दोनों जगहों की दूरी तकरीबन 4-5 किलोमीटर बतायी जाती है, लेकिन घटना को एक ही दस्ते ने अंजाम दिया़ दस्ते में महिला सदस्य भी मौजूद थी़ घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल की ओर चलते बने.
शनिवार को घटना की सूचना मिलते ही महेश्वरी कैंप के सहायक कमांडेंट राजेश बरनवाल के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवान व चरकापत्थर एसएसबी कैंप के सहायक कमांडेंट गिरिधारी लाल डागुर के नेतृत्व में एसएसबी जवान एवं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चरकापत्थर पुलिस टीम बना कर पहले घटनास्थल का मुआयना किया गया.
इसके बाद समीवर्ती जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हाल के दिनों में नक्सलियों को पुलिस द्वारा बैकफुट पर धकेलने व चरकापत्थर में आयोजित सामाजिक चेतना के सफल कार्यक्रम से खार खाये नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. उधर इन इलाकों में नक्सलियों की पुन: उपस्थिति से लोगों में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें