सोनो : बटिया मुख्य मार्ग पर खपरिया के समीप शनिवार की दोपहर डायवर्सन में एक ट्रक के फंस जाने से घंटों यातायात बाधित रहा़ स्थानीय युवकों के प्रयास के बाद छोटे वाहन किसी प्रकार निकल पाने में कामयाब रहे परंतु सबसे परेशानी भारी वाहनों के साथ हुआ़ घंटो प्रयास के बाद यातायात सामान्य हो सका़
बता दे कि एक तरफ देवघर व गिरिडीह जबकि दूसरी तरफ जमुई मुंगेर आदि को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग काफी व्यस्त रहता है़ खपरिया चौक से कुछ पहले सड़क के बीच एक पुलिया टूट गया था़ इसे बनाये जाने को लेकर कई महीने पूर्व कार्य प्रारंभ किया गया था जो आज तक पूरा न हो सका़
इस बीच कई बार भारी वाहन डायवर्सन में फंसा जिससे कई कई घंटो तक यातायात बाधित रहा़ पिछले माह तो एक ट्रक ही पलट गया था. जबकि पंद्रह दिन पूर्व रात्रि में एक वाहन के फंसने से कई घंटे यातायात अवरुद्ध रहा था़ शनिवार की दोपहर भी एक ऐसी ही घटना में घंटों यातायात तब अवरुद्ध हो गया.