वहीं बिहार में इसका अंतिम केस सितंबर 2010 में पाया गया था. भारत को पोलियोमुक्त घोषित किये जाने के बावजूद भी अफगानिस्तान व पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश में वाइल्ड पोलियो वाइरस अब तक मौजूद है.
पोलियो वाइरस एक देश में दूसरे देश में जानेवालों से भी प्रवेश करता है. जब तक दुनिया भर के देशों से पोलियो वाइरस का सफाया नहीं हो जाता तब तक हमारे देश में पोलियो के दुबारा पनपने और दुबारा संक्रमित करने का खतरा बना है. इसके लिए सजग होकर हर बच्चे को वैक्सीन का टीका दिलवायें.