24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति की हुई बैठक, प्रभारी डीएम ने की आइपीवी कार्यक्रम की शुरुआत

लखीसराय: शुक्रवार को प्रभारी डीएम सह एडीएम किशोरी चौधरी ने शहर के वार्ड नं.13 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 29 में बच्चे को वैक्सिन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि भारत में पोलियो से निजात पाने में अहम सफलता हासिल की है. भारत में पोलियो का आखिरी केस […]

लखीसराय: शुक्रवार को प्रभारी डीएम सह एडीएम किशोरी चौधरी ने शहर के वार्ड नं.13 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 29 में बच्चे को वैक्सिन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि भारत में पोलियो से निजात पाने में अहम सफलता हासिल की है. भारत में पोलियो का आखिरी केस पश्चिम बंगाल में जनवरी 2011 में हावड़ा में पाया गया था.

वहीं बिहार में इसका अंतिम केस सितंबर 2010 में पाया गया था. भारत को पोलियोमुक्त घोषित किये जाने के बावजूद भी अफगानिस्तान व पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश में वाइल्ड पोलियो वाइरस अब तक मौजूद है.

पोलियो वाइरस एक देश में दूसरे देश में जानेवालों से भी प्रवेश करता है. जब तक दुनिया भर के देशों से पोलियो वाइरस का सफाया नहीं हो जाता तब तक हमारे देश में पोलियो के दुबारा पनपने और दुबारा संक्रमित करने का खतरा बना है. इसके लिए सजग होकर हर बच्चे को वैक्सीन का टीका दिलवायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें