चंद्रमंडीह : ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये स्टेडियम मैदान खिलाड़ियों के लिए अनुकूल नहीं हो पा रहा है. बताते चलें कि रख-रखाव व देखभाल के अभाव में यह मैदान पशुओं का चारागाह बन कर रह गया है.
सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों में इसके मरम्मत को लेकर लाखों रुपया खर्च किया गया था. लेकिन संवेदक द्वारा गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने के कारण मैदान सुसज्जित नहीं हो सका है. जिससे प्रखंड स्तर के खिलाड़ियों में मायूसी व्याप्त है. स्थिति यह है कि प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ी स्टेडिम मैदान में खेलने के बजाए अन्यत्र खेलने को मजबूर हो रहे हैं.
प्रखंड स्तर पर भी खेल आदि का कार्यक्रम इस मैदान में नहीं हो पाता है. प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता आदि भी स्टेडियम के बाहर उच्च विद्यालय मैदान में ही आयोजित किया जाता है. खेल प्रेमी भुनेश्वर पासवान,जानकी यादव, राघव यादव,अकलू यादव, कैलाश पासवान, संजय पासवान,बीरेंद्र सिंह, मथुरा केशरी, कालेश्वर वर्मा आदि बताते हैं
कि सरकार ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड स्तर पर सुसज्जित स्टेडियम बनवाना चाहती है.लेकिन इस प्रखंड में स्थित स्टेडियम नगण्य बना हुआ है़ पल्स टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमचंद्र पांडेय ने बताते हैं कि पूर्व विधायक स्वर्गीय फाल्गुनी प्रसाद यादव जी का सपना था कि चकाई में भी स्टेडियम का निर्माण हो.
उन्होंने अपने अथक प्रयास से स्टेडियम का निर्माण तो करा दिया लेकिन कुछ खामियां रह जाने के कारण यह मैदान स्टेडियम का मूर्तरुप नहीं दे पाया़