चकाई. चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चकाई थाना क्षेत्र के पंचमुखी मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर एक यात्री बस के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन यात्रीघायल हो गये. जानकारी केअनुसार, यात्री बस देवघर से गिरिडीह जा रही थी.
इसी दौरान उक्त मोड़ पर वाहन पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में भेलवाघाटी थाने के कोड़ियामोनिवासी मौला बख्स तथा चकाईथाने के पकरी निवासी 18वर्षीय हूरो दास नामक यात्री की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन यात्री घायल हो गये.