जमुई : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 146 वीं जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने समाहणालय परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इसके पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्गों पर चलते हुए इस देश की आजादी दिलायी थी. इस देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. बापू ने देश वासियों को अहिंसा परमोधर्म: का पाठ पढ़ाया था.
बापू ने देश वासियों को गुलामी से मुक्ति दिला कर एक नयी राह दिखायी थी. हम सबों को अपने जीवन में उनके सत्य और अहिंसा के मार्गों को अपनाना चाहिए. इस अवसर पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण, डीडीसी सतीश कुमार शर्मा, डीसीएलआर संजय कुमार, एसडीओ विजय कुमार, एसडीसी रामनिरंजन चौधरी, सुभाष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोद नारायण झा, डीटीओ दिलीप कुमार अग्रवाल के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.