जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पैक्स चुनाव की मतगणना के पश्चात विभा देवी को काकन पैक्स अध्यक्ष के 14 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना के पश्चात विभा देवी को पैक्स अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर विजयी होने का प्रमाण पत्र दिया गया. अलीगंज से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड स्थित मिर्जागंज पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के रूप में अजय कुमार विजयी हुए.
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मो़ जफर इमाम ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के कुल तीन उम्मीदवार में अजय कुमार को 295 मत,दशरथ महतो को 160 मत, राजेन्द्र महतों को 70 मत प्राप्त हुए हैं.
इस प्रकार से अजय कुमार 135 मत से विजयी घोषित किया गये हैं. विजयी प्रत्याशी को अंचलाधिकारी रवि प्रसाद पासवान द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. सोनो से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में एक मात्र रजान पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए बुधवार को मतगणना किया गया.
पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी दुबारा रजान से पैक्स अध्यक्ष बने. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कामेश्वर यादव को 20 मतों से पराजित किया. मुस्तकीम अंसारी को जहां 393 मत प्राप्त हुए. वहीं सदस्य पद के लिए हुए पिछड़ा वर्ग कोटि के चुनाव में दिलीप यादव अपने प्रतिद्वंद्वी गुरूसहाय यादव को 21 मत से पराजित किया. मतगणना समाप्ति के बाद जीत की घोषणा होते ही दोनों जीते प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी.लक्ष्मीपुर से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में हुए दो पैक्स चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.
आनंदपुर पैक्स में अध्यक्ष पद पर मणिकांत यादव चुनाव में जीते उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहादुर यादव को 34 मतों से पराजित किया. काला पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र सिंह विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमित यादव को 41 मत से पराजित किया.