खैरा: प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरियाना के छात्रों ने पुन: सड़क जाम कर अपना विरोध प्रकट किया. बताते चलें कि सत्रह-अठारह दिन पूर्व छात्रवृत्ति सहित अन्य राशि से वंचित उक्त विद्यालय के छात्रों ने इसी स्थल पर सड़क जाम किया था.
जिसकी सूचना पर वहां पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने कहा था कि 15 तारीख के अंदर इस विद्यालय के छात्रों के बीच राशि वितरण करवा दिया जायेगा. समय अवधि समाप्त होने के बाद भी राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र पुन: मंगलवार को खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के नरियाना पूल के समीप जाम कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी किया. इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है.
जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. छात्र अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, संदीप कुमार, राजा आदि समेत दर्जनों छात्र ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आश्वासन मिला था कि 15 तारीख तक छात्रवृत्ति राशि का वितरण कर दिया जायेगा. अभी तक राशि का वितरण नहीं हो पाया है. जबकि अन्य विद्यालय में राशि का वितरण किया जा रहा है. इस घटना की सूचना पाकर बीइइओ व थाना प्रभारी रामनाथ राय ने घटना स्थल पर पहुंच कर छात्रों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. बीइइओ ने स्कूल के प्रभारी को जल्द से छात्रवृत्ति को वितरण करने का आदेश दिया.