जमुई: सदर थाना परिसर में गुरुवार को ईद को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने लोगों को आपसी प्रेम,भाईचारा व सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील की. साथ ही कहा कि त्योहार को हम सबों को सादगी और शांति के साथ मनाना चाहिए.
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. उन्होनें उपस्थित लोगों से सहयोग करने की अपील की.
उपस्थित लोगों ने बाजार के चौक चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था करने और शराब की दुकाने बंद कराने की मांग की. इस पर पुलिस पदाधिकारी ने अपनी सहमति जतायी. इस मौके पर अड़सार के मुखिया मो हसन इमाम, जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, सचिव शंकर साह समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.