जमुई: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के दानापुर मंडल अंतर्गत प्रत्येक माह लाखों का राजस्व देने वाला जमुई स्टेशन अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है.
स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन पर यात्री शेड छोटा होने के कारण भीषण गरमी, बरसात और जाड़े के दिनों में भी लोगों को पेड़ के नीचे खड़े होकर ट्रेन आने का इंतजार करना पड़ता है. विदित हो कि इस स्टेशन से होकर प्रत्येक दिन तीन दर्जन से अधिक पैसेंजर, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन गुजरती है तथा जमुई, मुंगेर व नवादा जिले से हजारों लोग नित्य इसी स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने लिए आते है. जिससे विभाग को अच्छी राजस्व की प्राप्ति भी होती है. इसके बावजूद भी विभाग की उदासीनता से यात्रियों में आक्रोश है.