उन्होंने सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और सायरन बजने की स्थिति में नजदीक के थाना को अविलंब सूचना देने का निर्देश दिया.
साथ ही एटीएम कक्ष में हिंदी में यह निर्देश लिखने को कहा कि आप सावधान रहें,अपना पिन कोड किसी को नहीं बतायें अन्यथा आपके एटीएम से फर्जी तरीके से राशि निकाली जा सकती है. एटीएम में एक से अधिक लोगों के जबरन प्रवेश करने पर उन्हें पकड़ कर थाना लाने का निर्देश दिया और बैंक में एसपी,डीएसपी व थानाध्यक्ष का नंबर चिपकाने का निर्देश दिया. साथ ही बैंक में एक पंजी रखने का निर्देश दिया. जिसमें गश्ती दल द्वारा गश्ती के पश्चात हस्ताक्षर किया जायेगा.