उन्होंने बताया कि गनौरी यादव पर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में पांच फरवरी 2015 को विशनपुर गांव में मजदूर-ठीकेदार हरिश यादव का अपहरण करने,16 जनवरी को लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत ठाढी जंगल में कोट हाजत से फरार अपराधी रमेश हेंब्रम, टनटन मिश्र, सुनील यादव व प्रेम यादव के साथ एकत्र होने और पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने, धमना में 16 जुलाई 2014 को सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी गौतम रावत की हत्या सहयोगियों के साथ करने, तीन जून 2014 को टनटन मिश्र को कोर्ट परिसर के बगल से बाइक से भगा कर ले जाने,जमुई थाना अंतर्गत राजपुरा के गिरो यादव के हत्या 16 दिसंबर को करने, 24 मार्च 2015 को सहयोगियों के साथ मिल कर लखीसराय पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम देने व अन्य कई कांडों में नामजद था. इस दौरान लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती, मलयपुर थानाध्यक्ष नवनीश कुमार,अवर निरीक्षक मनोज झा,अमृत तिग्गा,बृजमोहन, मनोज व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
उद्भेदन. अपहरण व दर्जनों कांडों का आरोपी गिरफ्तार गनौरी की हुई गिरफ्तारी
जमुई: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी गनौरी यादव उर्फ जिगर को एक डिस्कवर बाइक, एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व नौ सिम के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी जयंतकांत ने दी. उन्होंने बताया कि इस पर लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, झाझा, जमुई, चानन व लखीसराय […]
जमुई: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी गनौरी यादव उर्फ जिगर को एक डिस्कवर बाइक, एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व नौ सिम के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी जयंतकांत ने दी. उन्होंने बताया कि इस पर लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, झाझा, जमुई, चानन व लखीसराय में दर्जनों मामले दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement