Advertisement
गृहरक्षकों को ठग रही है सरकार
जमुई: बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सुबह में कचहरी चौक और महिसौड़ी चौक को जाम कर दिया. जाम के दौरान गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्य बीच सड़क पर धरने पर बैठ गये. इस दौरान गृह रक्षकों ने सरकार के […]
जमुई: बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सुबह में कचहरी चौक और महिसौड़ी चौक को जाम कर दिया. जाम के दौरान गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्य बीच सड़क पर धरने पर बैठ गये. इस दौरान गृह रक्षकों ने सरकार के विरोध में जम कर नारे लगाये. मौके पर उपस्थित गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयदेव यादव ने कहा कि गृह रक्षकों की मांग काफी पुरानी है.
सरकार की संघ प्रतिनिधियों के साथ कई बार वार्ता हुई है और सरकार तथा संघ प्रतिनिधियों के बीच गृह रक्षकों की मांगों को जायज मानते हुए यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन देकर गृह रक्षकों को ठगने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा बार-बार झूठा आश्वासन देकर गृह रक्षकों को ठगने का काम किया जा रहा है. जिला सचिव अमोद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गृह रक्षकों ने अपने मांग को लेकर अभी तो सिर्फ चक्का जाम किया है.
इसके पश्चात इक्कीस मई को जेल भरो आंदोलन भी चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करेगी तब तक यूं ही आंदोलन जारी रहेगा. दोपहर दो बजे के पश्चात गृह रक्षकों द्वारा जाम वापस लेने पर सड़क यातायात सुचारु रुप से प्रारंभ हो गया. इस अवसर पर रविशंकर कुमार,चंद्रशेखर कुमार,बबन तिवारी,शंकर यादव,दिनेश यादव,सुनील कुमार सिंह,प्रमोद सिंह,सुनील कुमार,विश्वनाथ सिंह समेत दर्जनों गृह रक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement