28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के विकास की रीढ़ हैं मजदूर

जमुई: मजदूर दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन जमुई की ओर से नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा से ऐक्टू जिला प्रभारी वासुदेव राय व निर्माण मजदूर यूनियन के पवन कुमार रावत के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. मार्च सिरचंद नवादा से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चौक – चौराहों […]

जमुई: मजदूर दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन जमुई की ओर से नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा से ऐक्टू जिला प्रभारी वासुदेव राय व निर्माण मजदूर यूनियन के पवन कुमार रावत के नेतृत्व में मार्च निकाला गया.

मार्च सिरचंद नवादा से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चौक – चौराहों का भ्रमण करते हुए कचहरी चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव शंभूशरण सिंह ने कहा कि एक मई 1889 को अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों ने काम के घंटे तय करने के लिए आंदोलन किया था तो वहां के शासक ने उन लोगों का क्रूरता से दमन कर दिया, जिसमें हजारों मजदूर शहीद हो गये. उन्होंने कहा कि अपने लंबे संघर्ष के द्वारा ट्रेड यूनियन का निर्माण, आठ घंटे का कार्य दिवय, वेतन की सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा के अधिकारों को मजदूरों ने हासिल किया है. ऐक्टू के जिला प्रभारी वासुदेव राय ने कहा कि जर्मनी में निर्माण उद्योग में लगे मजदूरों को छह लाख रुपये मासिक की दर से वेतन मिलता है. जबकि भारत में मात्र पांच से छह हजार रुपया मासिक वेतन मिलता है.

उन्होंने कहा कि श्रम कार्यालय के लापरवाही और मनमानी के चलते आज भी हजारों मजदूर कई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं. मजदूरों को काम भी नहीं मिलता है. मजदूरों के सारे सवालों को लेकर आगामी चार मई को पटना में मजदूर-किसान अधिकार मार्च का आयोजन किया जायेगा. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मणिकांत सदा ने कहा कि मजदूर देश और दुनिया के विकास की रीढ़ होते हैं. इस राज्य की सरकार मजदूरों को काम देने में अक्षम हैं.

जिसकी वजह से मजदूर लगातार दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. इस अवसर पर मुन्ना पंडित, संजय पंडित, मो हैदर, ब्रrादेव ठाकुर आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर मजदूर दिवस के अवसर पर स्थानीय कचहरी चौक पर बीड़ी मजदूर, ऑटो चालक संघ,अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, पेंशनर्स एसोसिएशन और अन्य संगठनों की संयुक्त रैली का आयोजन सीटू के सचिव शंकर साह की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि संघर्ष के बल पर ही मजदूरों ने अपने अधिकारों को हासिल किया है और अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए हम सबों को हर हाल में एकजुट रहना होगा. इस अवसर पर साकेंद्र पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. स्थानीय लोजपा कार्यालय में भी लोजपा श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मणिकांत सदा की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष मो मोतीउल्लाह, प्रवक्ता उपेंद्र आजाद, गौतम साव, भोला कुमार, नीतेश्वर आजाद, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें