साथ ही चिमनी में पड़े दरार को लेकर रनिंग रूम के कई कर्मचारियों को सचेत रहने की चेतावनी दिया. रनिंग रूम में आराम के लिए आये सियालदह से एसके दास, एलके राम, कोलकाता से पीके मंडल, एम कुमार, विमल कुमार,एसके सिंह समेत दर्जनों चालक एवं गार्ड ने बताया कि कई कमरों के दीवानों एवं फर्श पर दरार आ गया है. दहशत में ठीक से नींद भी नहीं आती है. पूरी तरह से आराम नहीं कर पाने के चलते ड्यूटी करना मुश्किल हो जाता है. कर्मियों ने बताया कि कमरा नंबर एक, दो, तीन, आठ, नौ, दस एवं बारह में दरार आ गयी है. जबकि जांच दल के सदस्यों ने कमरा संख्या एक एवं आठ को ही खाली करवाने का आदेश के लिए सूचना चिपकाया है.
Advertisement
भूकंप से रनिंग रूम में पड़ी दरार
झाझा: रेलवे स्टेशन स्थित रनिंग रूम के कई कमरों व चिमनी में भूकंप के चलते दरार पड़ गयी. दरार आ जाने से उसमें रह रहे चालक व गार्ड दल के सदस्य दहशत में जीने को मजबूर हैं. रनिंग रूम में आयी दरार की सूचना मिलते ही आइओडब्ल्यू के कनीय अभियंता अमित कुमार व मुख्य क्रू […]
झाझा: रेलवे स्टेशन स्थित रनिंग रूम के कई कमरों व चिमनी में भूकंप के चलते दरार पड़ गयी. दरार आ जाने से उसमें रह रहे चालक व गार्ड दल के सदस्य दहशत में जीने को मजबूर हैं. रनिंग रूम में आयी दरार की सूचना मिलते ही आइओडब्ल्यू के कनीय अभियंता अमित कुमार व मुख्य क्रू नियंत्रक एसएन शर्मा ने संयुक्त रूप से दरार आये कमरों एवं चिमनी का जायजा लेते हुए नीचे के कमरा नंबर एक एवं ऊपर के कमरा नंबर आठ को खाली करवा दिया.
बारिश व आंधी से भी नुकसान
चकाई . सोमवार को तेज, बारिश एवं आंधी आने के कारण गेहूं,जेठुवा सब्जी तथा आम के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी के कारण जहां आम व कटहल आदि फलों के किसान काफी मायूस दिख रहे है. वही जेठुवा सब्जी तो पूरे तरह से बरबाद हो गया. किसान मुरलीधर तिवारी मुरारी राय, शिवन तिवारी आदि ने जिलाधिकारी फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement