जमुई . मुख्यालय स्थित इलाहाबाद बैंक के मुख्य शाखा परिसर में शुक्रवार को देर संध्या बैंक का 151 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर ग्राहक मिलन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक शंकर मिश्र ने कहा कि यह इस देश का सबसे पुराना और विश्वसनीय राष्ट्रीयकृत बैंक है.
इलाहाबाद बैंक सन् 1865 से ही लोगों की सेवा में समर्पित है. उन्होंने बताया कि विगत 31 दिसंबर 2014 को इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा का शुभारंभ बायपास रोड महिसौड़ी में किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्राहकों के सहयोग से ही हमारा व्यवसाय प्रतिस्पर्धा के इस युग में भी इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है. बैंक की ओर से ग्राहकों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा पहला प्रयास है. ग्राहकों के सेवा को सदैव हमारा बैंक समर्पित है.
इस दौरान अगहरा-बरुअट्टा के शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार द्वारा भी उपस्थित लोगों को बैंक के कार्यकलाप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर बैंक कर्मियों ने आमलोगों से भी बैंक में होने वाली असुविधा के बाबत जानकारी लिया. साथ ही कहा कि अपने ग्राहकों को उत्तम सेवा देना हम बैंक कर्मियों की पहला दायित्व है. इस अवसर पर अजीत कुमार, चंचल नयन, पंकज प्रसाद, नीरज कुमार, राहुल कुमार ,मिथिलेश कुमार, प्रो सुबोध कुमार सिंह, रामस्वरुप सिंह, अवनीश सिंह, गोविंद कुमार, विक्रम कुमार,अनुज कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.