वहीं विद्यालय के समय से पहले बंद होने की बात भी सामने आयी. स्थानीय ग्रामीण पंचानंद शर्मा, भूषण सिंह, दिलीप साव, महेश सिंह आदि ने बताया कि जहां एक ओर सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए तथा समाज के अंतिम पायदान के लोगों को भी शिक्षित बनाने के लिए कटिबद्ध है, वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रधान की मनमानी सिर्फ कागजी आंकड़ों में हाथी के न दिखाई देने वाले दांत बन कर रह गया है. ग्रामीणों ने शिक्षकों की ससमय उपस्थिति, घंटी का संचालन, मध्याह्न् भोजन मिशन की गुणवत्ता एवं उसके रख रखाव पर सवाल उठाया. इस संबंध में विद्यालय प्रधान रिंकू देवी ने बताया कि सरकार द्वारा दिये गये संसाधनों के आधार पर यहां की व्यवस्था ठीक ठाक है. उन्होंने ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोपों को निराधार बताया.
Advertisement
एमडीएम में भारी अनियमितता
हलसी: प्रखंड में शिक्षा की व्यवस्था की चरमराई हुई है. यहां के अधिकांश स्कूलों के विद्यालय प्रधानों की मनमानी की वजह से वहां के स्कूल निर्धारित समय से काफी पूर्व ही बंद कर दिये जाते हैं. एक तरह सरकार शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है, वहीं सरकारी विद्यालय के प्रधान की मनमानी की वजह […]
हलसी: प्रखंड में शिक्षा की व्यवस्था की चरमराई हुई है. यहां के अधिकांश स्कूलों के विद्यालय प्रधानों की मनमानी की वजह से वहां के स्कूल निर्धारित समय से काफी पूर्व ही बंद कर दिये जाते हैं.
एक तरह सरकार शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है, वहीं सरकारी विद्यालय के प्रधान की मनमानी की वजह से उसकी योजनाओं पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महिसोनी में तो प्रधान की मनमानी से विद्यालय के विकास पर ही प्रश्न चिह्न् खड़ा हो रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर जब प्रभात खबर टीम ने बुधवार को विद्यालय का निरीक्षण किया तो पाया कि वहां सरकारी निर्देशों का अनुपालन तक नहीं हो रहा था. कक्षा एक से पांच तक वाले उक्त विद्यालय में 130 विद्यार्थियों पर तीन शिक्षक मात्र दो कमरों में ही पढ़ाई करा रहे थे. विद्यालय में पेयजल के लिए एक चापाकल व शौचालय की व्यवस्था तो थी लेकिन वहां चारों ओर गंदगी ही पसरा हुआ था. मध्याह्न् भोजन में भारी अनियमितता दिखाई पड़ रही थी.
क्या कहते हैं बीइओ
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो नसीमउद्दीन अहमद ने बताया कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, जहां से अच्छे समाज का निर्माण होता है. अगर व्यवस्था के खिलाफ कोई भी शिक्षक चलेंगे तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सही तथ्यों का आकलन करके इसमें सुधार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement