सोनो: गत मंगलवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, संकुल संसाधन रत्नेश्वर पांडेय व प्राथमिक विद्यालय रक्शा की प्रभारी लवली कुमारी सहित बीआरसी के साथ कथित तौर पर किये गये अभद्रता की घटना के खिलाफ बुधवार को स्थानीय बीआरसी भवन में राजेंद्र दास की अध्यक्षता में शिक्षकों ने बैठक किया.
घटना की तीव्र निंदा करते हुए शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन द्वारा तत्क्षण आरोपी को हिरासत में लेने की मांग किया. प्रखंड क्षेत्र में आये दिन शिक्षकों के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं पर चिंतित शिक्षकों ने इस बात पर एकता जताते हुए कहा कि उक्त घटना का आरोपी के गिरफ्तारी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में इस बात पर चिंता व्यक्त किया गया कि शिक्षकों के अलावे अब पदाधिकारियों का मान-सम्मान भी सुरक्षित नहीं है. बीआरपी राजेंद्र दास ने कहा कि 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
उन्होंने पैरामटिहाना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगा विष्णु यादव के साथ कुछ दिन पूर्व हुए मारपीट व जानलेवा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधी का घटना स्थल पर गिरे मोबाइल को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करने के बावजूद अपराधी दबोचा नहीं गया. शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर संवेदनहीनता अब स्वीकार्य नहीं होगा.