बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर सभी मंडलों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान काफी तीव्र गति से चला रहा है और सभी वर्ग के लोग मोबाइल के माध्यम से सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. पूरे जिले में दो लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
आगामी 16 जनवरी को जिला कार्यकारिणी की बैठक जमुई नगर में ही होगी. इस अवसर पर भाजपा नेता राजकि शोर सिन्हा, दुर्गा प्रसाद केशरी, कार्तिक वर्मा, सोनेलाल पासवान, मुश्ताक अंसारी, गोपाल कृष्ण, बलभद्र शर्मा, प्रभाष कुमार भगत, राजेंद्र पासवान, मोहन राम, संजय साह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. जमुई से प्रतिनिधि के अनुसार भाकपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक गजाधर रजक की अध्यक्षता में हुई. जिसमें भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरुद्ध जन आंदोलन छेड़ने, गरीबों व मजदूरों को उनका हक दिलाने को लेकर अनवरत संघर्ष करने तथा अंचल व जिला सम्मेलन ससमय कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मुरारी तुरी, निभा देवी, नागेंद्र सिंह, बबन शर्मा, गंगा वर्णवाल, सुनील सिंह, बालेश्वर चौधरी, महादेव वर्मा, जयप्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.