17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी आमलोगों के बीच मची अफरा-तफरी

जमुई : सदर थाना क्षेत्र के मनियड्डा और दौलतपुर गांव क्षेत्र में गुरुवार अहले सुबह हुए विवाद के कारण लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार बालू उठाव को लेकर दोनों गांव के कुछ लोगों के बीच हुए मारपीट हुआ था. जो कुछ ही समय के बाद उग्र रूप ले लिया. […]

जमुई : सदर थाना क्षेत्र के मनियड्डा और दौलतपुर गांव क्षेत्र में गुरुवार अहले सुबह हुए विवाद के कारण लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार बालू उठाव को लेकर दोनों गांव के कुछ लोगों के बीच हुए मारपीट हुआ था. जो कुछ ही समय के बाद उग्र रूप ले लिया. इसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र यादव उर्फ राजू के भतीजा शिवम कुमार घयल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना को लेकर दोनों के पक्ष के लोग एकजुट होकर आमने-समाने हो गये और गोली बारी होने लगा जिससे गांव के अन्य लोगों में भय हो गया. हालांकि इसकी सूचना पाते ही पुलिस के वहां पहुंचते ही लड़ाई-झगड़ा पर उतारू लोग फरार हो गया. बताया जाता है कि मनियड्डा गांव के कुछ लोगों के द्वारा दौलतपुर गांव स्थित नदी घाट से बालू उठाव किया जाता रहा है.
जिसपर दौलतपुर गांव के कुछ लोगों के द्वारा बतौर रंगदारी की मांग किया गया. जिसपर मनियड्डा गांव के कुछ लोगों ने रंगदारी देने से इंकार करते हुए अपने गांव के समीप रास्ता बंद कर दिया. इसी को लेकर आक्रोशित होते हुए लोग हर्वे-हथियार, लाठी-डंडा से लैस होकर आमने-सामने हो गये.
इस दौरान दोनों ओर से ईट पत्थर भी चलने लगा और तीन से पांच राउंड हवाई गोलीबारी भी किया गया. प्रबुद्ध लोगों ने सवाल उठते हुए कहा कि जब पूरे जिला में बालू के उत्खनन पर रोक लगा है, ऐसे में बालू घाट को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की घटना बहुत बड़ा सवाल है कि आखिर जिले में अवैध रूप से बालू कारोबार पर लगाम क्यों नहीं लग पा रहा है.
पुलिस व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी इस मामला में बालू कारोबारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित क्यों नहीं कर पा रहे हैं. इस बाबत पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंचकर छानबीन किया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है पुलिस छानबीन कर रही है.
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
सरौन. चकाई थाना क्षेत्र के रामचंद्रडीह गांव के समीप से गुरुवार सुबह पुलिस ने अवैध बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. इस बाबत जानकारी देते हुए चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पड़रिया घाट से चोरी-छिपे बालू उठाव सूचना मिलने पर अवर निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा छापेमारी कर बीआर 46जी 4376 नंबर के उक्त बालू लदा वाहन को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि इसे लेकर खनन विभाग को सूचना देकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें