झाझा : जनता दल यूनाइटेड की मजबूती को लेकर पूर्व मंत्री सह जिलाध्यक्ष दामोदर रावत ने प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ीखार में सोमवार को कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया. जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र आर्य ने किया.
Advertisement
सीएम के कामों से विदेशों में बढ़ रही प्रदेश की ख्याति
झाझा : जनता दल यूनाइटेड की मजबूती को लेकर पूर्व मंत्री सह जिलाध्यक्ष दामोदर रावत ने प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ीखार में सोमवार को कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया. जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र आर्य ने किया. मौके पर अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष श्री रावत ने कहा कि आज बिहार की ख्याति […]
मौके पर अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष श्री रावत ने कहा कि आज बिहार की ख्याति देश के साथ-साथ विदेश में भी हो रहा है. इसका श्रेय सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को जाता है. उन्होंने बिहार की सत्ता में आते ही राज्य का विकास करने का जो वायदा किया था, उसे शत-प्रतिशत पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.
एक समय था, जब बिहार की गिरती शिक्षा पर लोग सवाल करते थे. लेकिन अब नीतीश कुमार ने उसका जबाब देते हुये बिहार की शिक्षा को कई उचांई तक पहुंचाया है. जिसका नतीजा यह है कि अब बिहार के छात्र प्रतियोगी परीक्षा में अव्वल आने लगे हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को मजबूती तभी मिल सकता है, जब बूथ स्तर से मजबूती की नींव रखा जाये. इसके लिये अधिक-से-अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाकर सीएम के हाथों को और मजबूत बनाये. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र रावत, सुबोध केशरी, राहुल रावत, शशिकांत झा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement