जमुई : राज्य स्तरीय एड्स कंट्रोल टीम के सदस्य सह जिला पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार लाल ने गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान ब्लड बैंक में उपलब्ध संसाधन सहित व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया मानक के मुताबिक यह ब्लड बैंक नहीं है.
मानक के हिसाब से इसे कम-से-कम सौ स्क्वायर मीटर का होना चाहिए. लेकिन वर्तमान में यह ब्लड बैंक 60 मीटर के ही आसपास है. उन्होंने बताया कि ब्लड मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. जिसका सही देखभाल जरूरी है. इस क्रम में रक्त अधिकोष केंद्र के कुछ आवश्यक यंत्र भी खराब पाए गए. साथ ही साफ-सफाई संतोषजनक नहीं देख ब्लड बैंक के कमिर्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.