सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत मोहनाडीह गांव में सोमवार की सुबह 9 बजे आम के एक पेड़ पर लटके 11 हजार केवीए क्षमता के विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. मृतक 45 वर्षीय रफीक मियां पिता स्व कुलक मियां मोहनाडीह का निवासी था. वह सुबह 9 बजे के लगभग घर से दक्षिण एक खेत के बाद स्थित आम के पेड़ से सूखी लकड़ी काटने हेतु पेड़ पर चढ़ा था.
Advertisement
विभाग की लापरवाही: करेंट से एक की मौत
सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत मोहनाडीह गांव में सोमवार की सुबह 9 बजे आम के एक पेड़ पर लटके 11 हजार केवीए क्षमता के विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. मृतक 45 वर्षीय रफीक मियां पिता स्व कुलक मियां मोहनाडीह का निवासी था. वह […]
पेड़ पर चढ़ते ही वह पेड़ पर लटके विद्युत तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गयी और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. सूचना पाकर एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची चरकापत्थर पुलिस ने विद्युत प्रवाह बंद करवाकर बड़ी मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. दरअसल बोथा से मोहानाडीह होते हुए बाघाकोल तक जाने वाले 11 हजार केवीए वाले हाईटेंशन विद्युत तार को सपोर्ट के लिए जो खम्भे गाड़े गए वह अधिक दूरी पर गाड़ा गया जिस कारण बिजली तार नीचे ज्यादा झुक जा रहा था. इस समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मियों ने तार के ढीले वाले जगह पर बांस गाड़कर इससे ही तार को बांध दिया था.
ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार की सुबह आम के पेड़ के ऊपर से गुजरने वाले यही 11 हजार पावर वाला तार अचानक ढीला होकर आम के पेड़ पर झुक कर लिपट गया. सुबह 9 बजे रफीक मियां जैसे ही आम के पेड़ पर चढ़े वे उस 11 हजार केवीए पावर वाले विद्युत तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गये जिससे कुछ ही समय में उनकी मृत्यु हो गयी. घटना की खबर रफीक के घर आते ही कोहराम मच गया. मृतक रफीक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि निरपत साह, जिला परिषद प्रतिनिधि शिबातुल्लाह, उलेमा बोर्ड के सचिव जियाउल रसूल गफ्फरी मोहनाडीह गांव पहुंचे.
मुखिया प्रतिनिधि द्वारा कबीर अंत्येष्ठि मद से तीन हजार रुपये परिजन को दिया गया जबकि गफ्फरी ने विद्युत विभाग के एसडीओ से बात कर घटना को विभागीय लापरवाही बताया. मृतक रफीक कोलकाता में मजदूरी का काम करके किसी तरह अपने परिवार को संचालित करता था. दो पुत्र और तीन पुत्रियों के पिता रफीक के असमय मौत से उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.
परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल:
रफीक की मौत की खबर उसकी पत्नी और अन्य परिजनों के लिए किसी विस्फोट से कम न था. अपने पति की मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी गिर पड़ी. उसकी चीत्कार सुनकर ग्रामीणों की आंखे भर आयी.
पूर्व विधायक परिजनों को दिया ढाढ़स
सोनो. विद्युत तार की चपेट में आकर उसमें प्रवाहित करेंट से रफीक की मृत्यु की खबर सुनते ही पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह आनन-फानन में मोहनाडीह गांव पहुंचकर मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर उनके शोकाकुल परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया.
रफीक की मृत्यु पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने अधिकारियों से मृतक के परिजन को मिलने वाले मुआवजा को लेकर बात किया. उनके साथ बसीर अंसारी, आलमगीर अंसारी, जमाल अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, आशिक अंसारी, गीतानंदन सिंह, पभु राम, राजेन्द्र दास, मनोज वर्णवाल, गुसल मांझी, बदरूजमा सहित काफी लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement