17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला तस्करी में पकड़ाया ट्रक, तो ट्रक मालिक ने ट्रक चोरी का रचा स्वांग

सरौन : सरौंन पंचायत के घुठिया गांव निवासी ट्रक मालिक संजय चौधरी नें अपने ही ट्रक के चोरी हो जाने की झूठी सूचना बीते रात्रि जमुई पुलिस अधीक्षक को फोन कर दी. इतना ही नहीं ट्रक मालिक मंगलवार को दिन में एफआईआर दर्ज कराने चकाई थाना भी पहुंच गया.जिसे चकाई पुलिस हिरासत में ले पूछताछ […]

सरौन : सरौंन पंचायत के घुठिया गांव निवासी ट्रक मालिक संजय चौधरी नें अपने ही ट्रक के चोरी हो जाने की झूठी सूचना बीते रात्रि जमुई पुलिस अधीक्षक को फोन कर दी. इतना ही नहीं ट्रक मालिक मंगलवार को दिन में एफआईआर दर्ज कराने चकाई थाना भी पहुंच गया.जिसे चकाई पुलिस हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. जमुई पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को मामले की सूचना देते हुए जांच का जिम्मा सौंपा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए चकाई थानाध्यक्ष ने बताया कि जमुई एसपी के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि घुठिया गांव निवासी संजय चौधरी के घर के पास खड़ी उनकी दस चक्का ट्रक जे एच 10 एस 7219 की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है. सूचना मिलते ही उनके द्वारा घटना की सूचना निकटवर्ती थानों को देने के क्रम में बेंगाबाद थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक को बेंगाबाद पुलिस द्वारा अवैध कोयला लदे होने के कारण पकड़ा गया है. इसलिए चोरी की घटना गलत साबित हुई.
वहीं इस संबंध में जब बेंगाबाद थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रक की चोरी नहीं की गई है बल्कि अवैध कोयला तस्करी के दौरान बेंगाबाद थानाक्षेत्र के बदबारा गांव के समीप से पकड़ा गया है. मामले को नया मोड़ देंने के लिए इस तरह की बात ट्रक मालिक द्वारा की गई.वहीं चकाई थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को बरगलाने के लिए ट्रक मालिक द्वारा स्वांग रचा गया.
कोयला तस्करी में गाड़ी पकड़ाने के बाद इस तरह का षड्यंत्र रचा गया. जांच में ट्रक चोरी की घटना झूठी निकली. अब बेंगाबाद पुलिस द्वारा कोयला लदा जब्त ट्रक के विरुद्ध जो मामला दर्ज किया गया है उसका इंतिजार किया जा रहा है. सम्पूर्ण कागजी प्रक्रिया को देखने के बाद ट्रक मालिक को बेंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.
ट्रक चोरी का मामला निकला फर्जी
चकाई. चकाई थानाक्षेत्र के सरौन पंचायत के घुठिया से बीती रात चोरी हुआ ट्रक का मामला फर्जी निकला. इस बारे में ट्रक के मालिक संजय राय ने मंगलवार सुबह चकाई थाने में ट्रक की चोरी की प्रथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया था.
वहीं चकाई पुलिस द्वारा जब इसकी खोजबीन की गई तो चोरी गया ट्रक झारखंड के बेंगाबाद में पाया गया. जिसे चकाई पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से उसे कब्जे में लिया तथा उसपर बैठे चालक एवं एक अन्य ब्यक्ति को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. जब्त ट्रक पर 5 टन अवैध कोयला लदा पाया गया.
वहीं इस बारे में चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि ट्रक पकड़ा जा चुका है और उसमें कोयला लोड भी है. ट्रक की कोई चोरी नहीं हुई है क्योंकि ट्रक का मालिक ने अपने दिये गये आवेदन को वापस ले लिया. वहीं इस बाबत पुलिस पकड़े गये दोनो लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि पुलिस को गुमराह करने के आरोप में ट्रक मालिक पर चौकीदार के बयान पर प्रथमिकी दर्ज की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें