बरहट : जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर पाड़ो विशनपुर गांव के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से 10 वीं क्लास के एक छात्रा की मौत हो गयी. जबकि मृतक छात्रा के साथ जा रही दो छात्रा शोभा कुमारी और नीलम कुमारी बाल-बाल बच गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब तीन-चार घंटा तक मार्ग को अवरद्ध कर हो-हंगामा किया.
Advertisement
अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को कुचला, मौत आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बरहट : जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर पाड़ो विशनपुर गांव के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से 10 वीं क्लास के एक छात्रा की मौत हो गयी. जबकि मृतक छात्रा के साथ जा रही दो छात्रा शोभा कुमारी और नीलम कुमारी बाल-बाल बच गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब तीन-चार […]
जानकारी के अनुसार ललमटिया गांव निवासी राजकुमार यादव की पुत्री मालती कुमारी साइकिल से अपने सहपाठियों के साथ पढ़ने कोचिंग जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रही केला से लदा ट्रक वाहन के चपेट में आ गयी. घटना में उक्त छात्रा की सिर क्षत-विक्षत हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही थाना की पुलिस वहां पहुंच कर लाश को कब्जे में लेने का प्रयास की लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया.
घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी और आसपास के ग्रामीण मुख्य मार्ग पर जमा होकर आक्रोशित जताते हुए उक्त ट्रक चालक को गिरफ्तारी करने और मृतक के परिजन को सरकारी सुविधा के तहत आपदा से मिलने वाली लाभ राशि दिलाने की मांग करने लगे. जाम स्थल पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजेश कुमार, आंचलाधिकारी रणधीर कुमार लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
इसकी सूचना पाकर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान वहां पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. इसके उपरांत उक्त मार्ग पर आवागमन प्रारंभ हो सका. मौके पर मृतक के परिजनों को पंचयात के मुखिया शिवनाथ ठाकुर द्वारा दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपया और परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया दिलाया गया. मौके पर मलयपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार,बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, लक्ष्मीपुर थाना पुलिस पदाधिकारी नागेश्वर तिवारी मौजूद थे.
बाल-बाल बचीं मालती की दो अन्य सहपाठी
घटना के बाद चालक वाहन लेकर हुआ फरार
तीन-चार घंटे तक जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग रहा अवरुद्ध
चालक को गिरफ्तार करने की परिजन कर रहे थे मांग
घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement