17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक नक्सली मुख्यधारा में नहीं लौटेंगे, जारी रहेगा अभियान

जमुई : समाज की मुख्यधारा से भटक कर नक्सल विचारधारा में समाहित हुए लोग अगर वापस मुख्यधारा में नहीं लौटते हैं, तो उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जब तक सभी नक्सलियों को वापस मुख्यधारा में नहीं जोड़ लिया जाता तब तक यह अभियान ऐसे ही जारी रहेगा. उक्त बातें मुंगेर रेंज के पुलिस […]

जमुई : समाज की मुख्यधारा से भटक कर नक्सल विचारधारा में समाहित हुए लोग अगर वापस मुख्यधारा में नहीं लौटते हैं, तो उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जब तक सभी नक्सलियों को वापस मुख्यधारा में नहीं जोड़ लिया जाता तब तक यह अभियान ऐसे ही जारी रहेगा. उक्त बातें मुंगेर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने कही.

प्रभात खबर से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ खास मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत एरिया डोमिनेशन, सर्च अभियान, कांबिंग ऑपरेशन किया जा रहा है. इसके अलावा नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं तथा सफलता भी मिल रही है.
जब तक अंतिम नक्सली भी मुख्यधारा में नहीं जुड़ जाता तब तक इस अभियान में कोई कमी नहीं आएगी. डीआइजी श्री महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में जमुई जिले में नक्सली गतिविधियों में काफी कमी आई है.
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धेश्वर के जंगली इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी तथा उसके गतिविधियों के अलावा जिले में और भी किसी तरह की गतिविधि प्राप्त नहीं हो रही है. पर बावजूद इसके जमुई जिले में अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे चरणबद्ध सघन अभियान का नतीजा है कि जमुई में नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आई है.
वहीं पड़ोसी जिला लखीसराय में नक्सली गतिविधियां तेज हुई थी. जिसके बाद वहां भी नक्सल अभियान को गति दी गई है. जिसका नतीजा है कि बीते दिनों में लखीसराय तथा उसके आसपास के इलाकों से नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है तथा बड़ी संख्या में हथियार जब्त भी किया है.
डीआइजी मनु महाराज ने कहा कि अगर नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में वापस नहीं लौटते हैं तो उन्हें हमारी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. बताते चलें कि अपने पदस्थापन के बाद से ही डीआइजी श्री महाराज नक्सली गतिविधियों को लेकर एक बड़ी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें