जमुई की घटना, सुरक्षित मिलीं तीन बच्चियां
जमुई : जिले के बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा-तेतरिया गांव में कर्ज में डूबे एक युवक मुकेश साव ने पत्नी और बेटी की हत्या कर खुद पंखा से लटक कर अपनी जान दे दी़ मरनेवालों में पति, पत्नी और एक मासूम बच्ची शामिल हैं.
मुकेश के भाई लक्ष्मण साव ने बताया कि मुकेश पत्नी और चारों बच्चियों को लेकर सोया था. बुधवार की सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला़ इसके बाद मां-पिता ने बताया कि मुकेश अब तक नहीं उठा है और आवाज देने पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है़ दरवाजे के पास बहुत देर तक आवाज देने के बाद अंदर से बड़ी बेटी ने बताया कि पापा-मम्मी नहीं उठ रहे हैं.
इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया़ दरवाजा खुलते पर देखा कि मुकेश पंखे से लटका हुआ था और उसकी पत्नी पलंग पर और दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर की बेटी चौकी पर पड़ी है़ इस घटना में मुकेश साव की तीन बेटियां विनीता, राधिका और ज्योति बच गयीं. हालांकि, मुकेश ने तीनों को भी मारने का प्रयास किया था़ इनके गले पर रस्सी का दाग था़ सूचना मिलने पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ लखींद्र पासवान, बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम पहुंचे और मामले की जांच की़
परिजनाें के अनुसार, कर्ज में डूबे होने के कारण उठाया कदम
बैंक से लिया था कर्ज, नहीं चुकाने से था परेशान
परिजनों ने बताया कि उसने बैंक से कर्ज लिया था और इन दिनों बैंक के अधिकारी और कर्मी लगातार कर्ज वसूली को लेकर घर पर चक्कर लगा रहे थे.
हालांकि उक्त युवक के पास से मिले एक पेपर में लिखा है कि अपने और अपने परिवार की मौत का जिम्मेदार मैं स्वयं हूं, इसमें ग्रामीण बैंक की कोई भी भूमिका नहीं है. पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मुकेश कर्ज के बोझ तले दबा था और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.