27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को दी गयी पशुओं को बीमारी से बचाने की जानकारी

जमुई : कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम के सभागार में पशुधन उत्पादन में वृद्धि, टीकाकरण, रोग प्रबंधन एवं कृत्रिम गर्भाधान का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन केंद्र प्रमुख डा सुधीर कुमार की अध्यक्षता में किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बिहार पशु विज्ञान पटना के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ एके ठाकुर, बिहार पशु महाविद्यालय के प्रो […]

जमुई : कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम के सभागार में पशुधन उत्पादन में वृद्धि, टीकाकरण, रोग प्रबंधन एवं कृत्रिम गर्भाधान का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन केंद्र प्रमुख डा सुधीर कुमार की अध्यक्षता में किया गया.

कार्यशाला का उद्घाटन बिहार पशु विज्ञान पटना के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ एके ठाकुर, बिहार पशु महाविद्यालय के प्रो (डॉ) चंद्रशेखर, कृषि विज्ञान केंद्र जमुई के प्रमुख डॉ एसके सिंह एवं प्रगतिशील किसान श्री राम दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया इस दौरान किसानों ने लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण और कृत्रिम गर्भाधान को लेकर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना.
डॉ चंद्रशेखर ने कृत्रिम गर्भाधान और मुंहपका खुरपका बीमारी के बारे में, डॉ सचिन ब्रुसोलोसिस बीमारी से पशुओं को बचाने हेतु और डॉ स्नेहा कुमारी ने अन्य सभी पहलुओं के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किसानों को जानकारी दी.
केंद्र प्रमुख डॉ सुधीर सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अब जमुई के किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. जिसमें तीन किस्तों में किसानों को 6000 प्रतिवर्ष दिया जा रहा है. जिला पशुपालन अधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने कहा कि किसान अच्छे नस्ल के पशु उत्पाद के लिए कृत्रिम गर्भाधान हेतु सीधे उन्हें संपर्क कर सकते हैं.
प्रसार निदेशक डॉ एके ठाकुर ने कहा कि संयोग है कि जमुई का कृषि विज्ञान केंद्र, अब बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना का अंग है और विश्वविद्यालय जमुई के किसानों को पशुपालन संबंधित विशेष सेवा के लिए कटिबद्ध है. मौके पर कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार, ब्रजेश कुमार, समाजसेवी भाबानंद जी के अलावे दर्जनों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें