झाझा : रेलवे परिसर स्थित परित्यक्त रेलवे क्वार्टर में अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाते हुए बुधवार को रेलवे के अधिकारियों ने आरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर उक्त रेलवे क्वार्टर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करवाया. इस दौरान रेलवे पदाधिकारियों को स्थानीय लोगों का नोकझोंक का भी सामना करना पड़ा.
Advertisement
अवैध रूप से रह रहे लोगों के क्वार्टर पर चला बुलडोजर
झाझा : रेलवे परिसर स्थित परित्यक्त रेलवे क्वार्टर में अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाते हुए बुधवार को रेलवे के अधिकारियों ने आरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर उक्त रेलवे क्वार्टर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करवाया. इस दौरान रेलवे पदाधिकारियों को स्थानीय लोगों का नोकझोंक का भी सामना करना पड़ा. इस बाबत जानकारी […]
इस बाबत जानकारी देते हुए आईओडब्लू अधिकारी ए के हेंमब्रम, वरुण कुमार, आरपीएफ अधिकारी राजकिशोर कछवाहा, मुन्ना कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल प्रबंधक के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि रेलवे परिसर स्थित सभी तरह के परित्यक्त रेलवे क्वार्टरों को अबिलंब ध्वस्त किया जाये.
ताकि उस में अवैध रूप से लोगों को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो. अधिकारियों ने बताया कि परित्यक्त रेलवे क्वार्टरों में रह रहे लोगों को पहले रेलवे विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया था. इसके उपरांत ढोल-नगाड़ा के साथ भी सूचना दी गई. बावजूद इसके लोगों के द्वारा मकान खाली नहीं किये जाने पर बुलडोजर चलवाया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे लोगों के चलते रेलवे को बिजली, पानी एवं अन्य संसाधनों का नुकसान हो रहा था. साथ ही किसी भी तरह का कभी भी अप्रिय घटना भी घट सकती थी. क्योंकि जितने भी परित्यक्त रेलवे क्वार्टर हैं सभी जर्जर स्थिति में है. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे कॉलोनियों में परित्यक्त अन्य सभी क्वार्टर को ध्वस्त करवाया जायेगा. मौके पर कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement