जमुई : जिले के तीन पुलिस निरीक्षक का तबादला विशेष शाखा आर्थिक अपराध इकाई तथा अपराध अनुसंधान विभाग में किया गया है. इसे लेकर गृह विभाग की विशेष शाखा के संकल्प संख्या 6617 के तहत इन पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इस क्रम में जमुई जिले में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सुदर्शन राम का तबादला अपराध अनुसंधान विभाग में किया गया है.
Advertisement
तीन पुलिस निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण
जमुई : जिले के तीन पुलिस निरीक्षक का तबादला विशेष शाखा आर्थिक अपराध इकाई तथा अपराध अनुसंधान विभाग में किया गया है. इसे लेकर गृह विभाग की विशेष शाखा के संकल्प संख्या 6617 के तहत इन पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इस क्रम में जमुई जिले में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सुदर्शन राम का तबादला […]
पुलिस निरीक्षक चंदेश्वर पासवान का तबादला विशेष शाखा में किया गया है. जबकि पुलिस निरीक्षक निर्मल कुमार का तबादला भी विशेष शाखा में किया गया है. बताते चलें कि इससे पहले सुदर्शन राम खैरा थाना की कमान सौंपी गई थी तथा चंदेश्वर पासवान चकाई के थानाध्यक्ष थे. पर दागी होने के कारण इन दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया था.
जिसके बाद इनका तबादला किया गया है. वही अपराध अनुसंधान विभाग तथा विशेष शाखा में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों का तबादला जमुई जिले में किया गया है. इसे लेकर विशेष शाखा में तैनात नवलेश कुमार, नरेंद्र सिंह तथा आर्थिक अपराध इकाई में पदस्थापित सुरेंद्र कुमार सिंह का तबादला जमुई जिला पुलिस में किया गया है. उक्त सभी पदाधिकारी को 12 सितंबर तक योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement