गिद्धौर : थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत के अलखपुरा गांव निवासी सरयुग यादव की सड़क दुर्घटना में हुए मौत से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग एन एच 333ए पर कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के समीप मृतक की लाश रख 4 घंटों तक सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशितों ने रोड को 4 घंटे तक किया जाम
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत के अलखपुरा गांव निवासी सरयुग यादव की सड़क दुर्घटना में हुए मौत से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग एन एच 333ए पर कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के समीप मृतक की लाश रख 4 घंटों तक सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों ओर […]
बताते चलें कि गिद्धौर मौरा बाइपास सड़क मार्ग पर एक लाल कलर जी मैजिक वाहन द्वारा अलखपुरा गांव निवासी सरयुग यादव को ठाेकर मार दी गयी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये, घायल अवस्था में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा आनन-फानन में उक्त सरयुग यादव को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया जहां अस्पताल पहुंचते ही मरीज की मौत हो गयी.
इधर, इस घटना से आहत आक्रोशित मृतक के परिजनों एवं अलखपुरा गांव के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया व जिले से बड़े पधिकारियों के आने घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक व वाहन की जब्ती एवं गिरफ्तारी की मांग सहित बड़े मुआवजे की प्रशासन से मांग करने लगे.
दुर्घटना में एक घायल
सिमुलतला. एसबीआई शाखा सिमुलतला के निकट शुक्रवार दोपहर दो मोटरसाइकिल के सीधी टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार बांका जिले के चांदन थाना अंतर्गत सलैया गांव निवासी अमित यादव सिमुलतला बाजार से टेलवा की तरफ जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल सवार से टक्कर हो गई. घटना में अमित यादव का पैर टूट गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए झाझा भेज दिया गया.
पुलिस ने देर रात धक्का मारने वाले वाहन को किया जब्त, की जा रही है कार्रवाई
घटना को लेकर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अवर निरीक्षक संजय कुमार, महीस चरण कुजुर, बीडीओ चिरंजीव पांडेय, सहित पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर कैंप कर परिजनों को जाम स्थल पर समझाने व जाम को तोड़ने की एवं जिले के वरीय पादधिकारियों से घटना को ले मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए उचित मुआवजे का आश्वासन दिया. तब जाकर परिजनों द्वारा जाम को तोड़ा जा सका.
वहीं मौके पर घटनास्थल से मृतक की लाश को थानाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया. इधर गिद्धौर थानाध्यक्ष द्वारा लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है.
जाम स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अवर निरीक्षक संजय कुमार सहित मौरा मुखिया कांता प्रसाद सिंह पंचायत समिति सरयुग यादव द्वारा जाम स्थल पर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया. वहीं मुखिया कांता प्रसाद सिंह द्वारा तत्क्षण मृतक के दाह संस्कार हेतु कबीर अंत्येष्टि योजना के तीन हजार की राशि पीड़ित परिजनों को प्रदान की गयी. इस पूरे घटनाक्रम में थानाध्यक्ष द्वारा देर रात्रि को दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जब्त कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement