23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को ले केंद्रीय पुलिस बल के कई कंपनियों को जिले में किया गया तैनात

जमुई : आज होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया है और शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जमुई संसदीय क्षेत्र तारापुर विधानसभा के तहत 324, शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के तहत […]

जमुई : आज होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया है और शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारी कर ली गयी है.

जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जमुई संसदीय क्षेत्र तारापुर विधानसभा के तहत 324, शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के तहत 263, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के तहत 308, जमुई विधानसभा क्षेत्र के तहत 298, झाझा विधानसभा क्षेत्र के तहत 336 और चकाई विधान सभा क्षेत्र के तहत 321 मतदान केंद्र समेत कुल 1850 मतदान केंद्र बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि इस चुनाव में तारापुर विधानसभा क्षेत्र के 3,10,560 मतदाता, शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के 2,43,392 मतदाता, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के 2,84,654 मतदाता जमुई विधानसभा क्षेत्र के 2,89,847 मतदाता झाझा विधानसभा क्षेत्र के 3,11,479 और चकाई विधान सभा क्षेत्र के 2,78,897 मतदाता समेत कुल 17,18,829 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र को मिला कर कुल 126 सेक्टर, 28 जोन और 13 सुपर जोन बनाया गया है.
इसके अलावा 453 गश्ती दल बनाया गया है. साथ ही चुनाव के दौरान जमुई, सिकंदरा, झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 260 ऑब्जर्वर को लगाया जाएगा. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के कुल 20 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. पूरे जिले में मतदान कर्मियों और गश्ती दल के पदाधिकारियों को रखने के लिए 72 कलस्टर का गठन किया गया है.
जिस पर सभी मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल, प्रकाश, शौचालय, भोजन और ठहरने की समुचित व्यवस्था किया गया है. पूरे जिले में कुल 1263 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 245 अति संवेदनशील, 574 संवेदनशील और 444 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं. सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल तैनात किया जाएगा. इसके अलावा सामान्य मतदान केंद्र पर जिला बल का तैनाती किया जायेगा.
इवीएम व वीवीपैट लेकर गश्ती दल रवाना
सभी गश्ती दल को इवीएम और वीवीपैट देकर कलस्टर के लिए रवाना कर दिया गया है. गश्ती दल को दिए गए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट से राजनीतिक दल के मतदान अभिकर्ता के समक्ष ही पीठासीन पदाधिकारी संख्या का मिलान करके ही मतदान केंद्र पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट स्वीकार करेंगे. अगर इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो इसकी जानकारी हमें तुरंत ही दूरभाष के द्वारा देंगे.
आप लोग शत-प्रतिशत मतदान करना सुनिश्चित करें. पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में कुल 39 मतदान केंद्र स्थित है, जिसमें से 27 मतदान केंद्र बिहार झारखंड सीमा पर स्थित है .मतदान को लेकर क्विक रिएक्शन टीम का भी गठन किया गया है.
इसके अलावा डिस्टिक और अनुमंडल स्तर पर भी रिएक्शन टीम का गठन किया गया है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन का भी व्यवस्था किया गया है. पुलिस बल और सुरक्षा बल का भी व्यवस्था किया गया है. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें