झाझा : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर झाझा में 193 मतदान केंद्रों पर 179512 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 95177 पुरुष और 84335 महिला मतदाता है. जबकि 2615 मतदाता पहली बार इस मतदान में अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 163 और नगर क्षेत्र में 30 मतदान केंद्र हैं.
Advertisement
193 मतदान केंद्रों पर 179512 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
झाझा : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर झाझा में 193 मतदान केंद्रों पर 179512 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 95177 पुरुष और 84335 महिला मतदाता है. जबकि 2615 मतदाता पहली बार इस मतदान में अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 163 और नगर क्षेत्र में 30 मतदान […]
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर बताते हैं कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. बुधवार को सभी 193 मतदानकर्मियों को मतदान से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया. सभी मतदानकर्मी रात में अपने-अपने कलस्टर पर रुकेंगे.
झाझा क्षेत्र में 10 कलस्टर बनाये गये हैं, जिसमें पुलिस पदाधिकारी से लेकर सभी तरह के मतदान कर्मी शामिल होंगे, जो कलस्टर बनाये गये हैं वह है उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़वा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कराहरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढ़िखार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलियाडीह, मध्य विद्यालय केशवपुर के अलावा प्रखंड परिसर व मध्य विद्यालय सिमुलतला है.
43 अति संवेदनशील मतदान पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी. झाझा के 18 एवं सिमुलतला के 25 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील बनाया गया है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित चार बूथ को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया है, जिसमें बारा कोला का लोगांई व बखोरी बथान का बोड़वा में किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement