कजरा : पीरीबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कन्हैया कुमार सिंह के दो वर्षीय पुत्र की हत्या उसके सगे चाचा राधे कुमार ने गला दबाकर कर दी. हत्या करने के बाद खुद राधे ने पीरी बाजार थाना पहुंच कर रामपुर गांव में मर्डर हो जाने की बात कही. इसकी बात सुन पीरीबाजार थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने उसे बिठाया और पूछताछ शुरू कर दी.
Advertisement
चाचा ने की भतीजे की गला दबा कर हत्या, पहुंचा थाना
कजरा : पीरीबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कन्हैया कुमार सिंह के दो वर्षीय पुत्र की हत्या उसके सगे चाचा राधे कुमार ने गला दबाकर कर दी. हत्या करने के बाद खुद राधे ने पीरी बाजार थाना पहुंच कर रामपुर गांव में मर्डर हो जाने की बात कही. इसकी बात सुन पीरीबाजार थानाध्यक्ष गजेंद्र […]
पूछताछ के शुरुआत में ही राधे ने अपनी पोल खोलनी शुरू कर दी और उसने बताया कि हमने ही अपने भतीजे की हत्या खुद अपने ही हाथों से कर दी. मामला था रविवार के दिन का, किसी बात को लेकर थोड़ी अनबन हुई थी.
घरवालों की माने तो राधे रविवार की शाम में बाहर से घर आया और चाय मांगी. चाय बनी और चाय दी गयी. राधे ने एक हाथ में चाय ली और दूसरे हाथ से अपने भतीजे को लिया और छत पर चला गया. छत पर चाय पी और कुछ देर बाद होम थियेटर काफी तेज आवाज में बजाने लगा.
होम थियेटर बजने के साथ ही साथ अपने भतीजे को गोद में लेकर उसकी अपने ही हाथों से गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद राधे ने शव को एक बिछावन में लपेटकर छोड़ दिया और पीरीबाजार थाना आ गया. घटना के वक्त बच्चे की मां अपने मायके कुंवरपुर गयी हुई थी.
परिवारजनों में जैसे ही घटना की जानकारी हुई परिजन सन्न रह गये. वहीं पीरीबाजार थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में राधे ने खुद अपना गुनाह कबूला और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले की छानबीन की जा रही है.
विदित हो कि वर्ष 2007 में राधे कुमार जब उसकी उम्र दस वर्ष थी उस समय भी एक मोबाइल के लिए रामपुर गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह के आठ वर्षीय नाती की हत्या गांव के ही कुआं में धक्का देकर कर दी.
इस घटना में पुलिस ने उस समय भी राधे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था परंतु नाबालिग होने कारण जेल से जल्द ही रिहाई मिल गयी थी. उसके बाद यह दिल्ली चला गया था वहां मानसिक स्थिति बिगड़ने की जानकारी इसके परिवार वालों को मिलने के बाद इसको दिल्ली से घर रामपुर लाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement