खैरा : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की पावन धरती खैरा में आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा. जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बताते चलें कि बीते तीन दशक में नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे, जिनका आगमन जमुई हो रहा है.
Advertisement
महावीर की पावन धरती पर आज पीएम मोदी का होगा आगमन
खैरा : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की पावन धरती खैरा में आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा. जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बताते चलें कि बीते तीन दशक में नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे, जिनका आगमन जमुई हो रहा है. इससे पहले महज दो प्रधानमंत्री […]
इससे पहले महज दो प्रधानमंत्री ही ऐसे हैं जो किसी कार्यक्रम में भाग लेने जमुई आये थे. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री बन गये हैं जो जमुई जिला के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार जमुई आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बीते चार दिनों से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही थी और सोमवार देर शाम तैयारियां पूरी कर ली गयी. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंच का निर्माण और लोगों को बैठने के लिए जर्मन हैंगर का निर्माण पूरा कर लिया गया व 70 हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था की गयी है.
हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में तकरीबन दो लाख लोग शामिल होंगे. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष सुरक्षा प्राप्त है, जिस लिहाज से सोमवार को विशेष विमान के जरिये प्रधानमंत्री के कारकेड के वाहनों का काफिला भी सभा स्थल पर लाया गया इसके अलावा कई अन्य वाहनों को भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है.
वही सभा स्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने को लेकर व्यापक पैमाने पर घेराबंदी की गयी है व बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है.
सभा स्थल पर तैनात रहेंगे तीन आइपीएस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जिले में 10 आइएएस-आइपीएस की तैनाती की गयी है. जिनमें तीन आइपीएस अधिकारियों की तैनाती सभा स्थल पर की गयी है.
इसके अलावा जमुई पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी लगातार सभा स्थल पर काम कर रहे हैं. वहीं सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर 25 डीएसपी रैंक के अधिकारी की तैनाती की गयी है.
वहीं एक सौ से अधिक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और 5000 पुलिस जवानों को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री की विशेष सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ, विशेष शाखा सहित भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement