30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरगांव ग्रामीणों के चेहरे पर दिख रहा पुलिस का खौफ

असरगंज : चोरगांव में रविवार को सन्नाटा पसरा था. सड़कें वीरान थी और लोग घरों में दुबके हुए थे. कुछ लोग दिखे तो जरूर, लेकिन पुलिस कार्रवाई का खौफ लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था. लोग पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए रो पड़े. कुछ लोग तो गिरफ्तारी के भय से […]

असरगंज : चोरगांव में रविवार को सन्नाटा पसरा था. सड़कें वीरान थी और लोग घरों में दुबके हुए थे. कुछ लोग दिखे तो जरूर, लेकिन पुलिस कार्रवाई का खौफ लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था. लोग पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए रो पड़े.

कुछ लोग तो गिरफ्तारी के भय से गांव छोड़ कर ही भाग गये हैं. क्योंकि उन पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर पुलिस पर गोलीबारी और पथराव मामले में गिरफ्तार एक महिला सहित 15 अभियुक्तों को रविवार को जेल भेज दिया गया.

सभी अभियुक्तों को भेजा गया जेल: चोरगांव बहियार में फसल व जमीन कब्जे को लेकर शनिवार को गोलीबारी हुई थी. जिसे नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को भी गोली फायरिंग करनी पड़ी. इसी गोलीबारी में मुंगेर जिला बल के सिपाही मघु कुमार गोली लगने से घायल हो गया.

जिसका इलाज भागलपुर में चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने पुरुषोतमपुर चोरगांव में बलपूर्वक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें राइफल, पिस्टल, कट्टा, कारतूस बरामद हुआ. इस मामले में असरगंज थाना में थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें 30 लोगों को नामजद किया गया था.

घटना वाले दिन ही शनिवार को पुलिस ने गोलीबारी मामले में इंद्रदेव यादव, दशरथ बिंद, बबलू यादव, पथराव मामले में प्रकाश यादव, गुलशन कुमार, सुनील यादव, अमरजीत यादव, धनंजय यादव, जय यादव, विकास यादव, पंकज यादव, रोहित यादव, पवन यादव, विलक्षण यादव एवं रूकमणी देवी को गिरफ्तार किया गया था. रविवार को सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेल भेज दिया गया.

गांव में पसरी मायूसी: गोलीबारी, पथराव की घटना के बाद पुरुषोत्तमपुर चोरगांव के उत्तर यादव टोला में पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. लोग घरों में दुबके है और सड़कों पर वीरानी छायी हुई.

गांव की जिस गलियों में बच्चे खेलते रहते थे. रविवार को उस गलियों में कोई नहीं दिखा. जबकि गांव का अधिकांश युवा पुलिस के डर से भाग खड़े हुए है. रविवार को पत्रकारों की टीम गांव पहुंचे तो अधिकांश घरों में सिर्फ बूढ़े, बच्चे और महिला ही दिखे.

जिसमें पुलिस का भय दिख रहा था. उन्हें आशंका है कि किसी भी वक्त है न जाने पुलिस कब आकर हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे. वही जेल गये अधिकांश आरोपित के घर में ताला लटका हुआ मिला. ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार अधिकांश निर्दोष अभियुक्त के रिहाई के लिए उनके परिजन इधर-उधर भटक रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें