22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन केंद्र पर होगी पुलिस की तैनाती

जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप सिन्हा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मूल्यांकन केंद्र पर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु को निर्देश देते हुए कहा कि एक मार्च से होने वाले इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका […]

जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप सिन्हा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मूल्यांकन केंद्र पर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु को निर्देश देते हुए कहा कि एक मार्च से होने वाले इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन और प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.

वहीं मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार और परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि एक मार्च से इंटर और 11 मार्च से मैट्रिक के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसलिए सभी मूल्यांकन केंद्र पर पर्याप्त संख्या में शिक्षक की व्यवस्था कर दी गयी है. सभी मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन के दौरान कंप्यूटर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें.
एक कंप्यूटर पर दो ऑपरेटर की व्यवस्था करें और इंटरनेट की भी समुचित व्यवस्था करें. पूरे मूल्यांकन कार्य की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से किया जायेगा और मूल्यांकन केंद्र के मुख्य द्वार पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगा. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
इस मौके पर सभी मूल्यांकन निदेशक मौजूद थे. पांच केंद्र पर होगा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन : जमुई. संपन्न इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर जिले के पांच उच्च विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि उक्त केंद्र पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी आठ मार्च से उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर प्लस टू हाई स्कूल जमुई तथा प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. जबकि मैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार तथा प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें